अजब गजब: इस महिला ने कम समय के अंदर कमाए लाखों रुपये, अब लोगों से शेयर कर रही यूनिक टिप्स

इस महिला ने कम समय के अंदर कमाए लाखों रुपये, अब लोगों से शेयर कर रही यूनिक टिप्स
  • महिला ने शेयर किया पैसे कमाने का आइडिया
  • मिनटों में कमाए लाखों रुपये
  • लोग टिप्स को कर रहे फॉलो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में लोग पैसा कमाने के लिए नई आइडियाज को ट्राई करते रहते हैं। कई लोग तो ऐसी जुगाड़ निकालते हैं, जिससे वह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके। हालांकि, इनमें से कुछ ही लोग इन आइडियाज को इतने अच्छे से फॉलो कर पाते हैं और ढ़ेर सारा पैसा कमा लेते हैं। इन दिनों एक ऐसी ही महिला इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, वो लोगों को ज्यादा पैसा कमाने की ट्रिक के बारे में बता रही है। महिला ने बताया कि वह दिन में 5 मिनट ही काम करती है। इस तरह वह सालभर में 62 लाख रुपये कमाती है। ऐसे में अब वह लोगों को आसान तरीके से पैसा कमाने के बारे कुछ टिप्स शेयर कर रही हैं।

महिला ने शेयर की टिप्स

इस बारे में द सन ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है। इसमें बताया गया है कि एक 36 वर्षीय महिला रेशियल जिमेनेज़ एक मां है। जो साइड हसल का काम करती है। दरअसल, साइड हसल का मतलब होता है कि अपने मुख्य काम के छोड़कर अन्य दूसरा कोई काम करना। इस काम को घर में रहने वाली महिलाएं करती हैं। ताकि वह घर बैठे अपने खर्चा निकाल पाए। हालांकि, रेशियल की कमाई एक बाकी अन्य महिलाओं की जेब खर्चों से कई अधिक हैं। ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर रेशियल किस तरह का काम करती होगी?

प्रोडक्ट्स को बेचती है ऑनलाइन

एट्सी नाम की एक ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए रेशियल खुद से प्रिंट किए हुए सामानों को सेल करती हैं। बता दें, एट्सी एक ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म है। जो अमेजन या फ्लिपकार्ट के जैसी ही होती है। रेशियल ने सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जब आप प्रिंट किए हुए प्रोडेक्ट्स तैयार होने के बाद उसे बेच सकते है। इन्हें तैयार होने में केवल 5 से 10 मिनट का समय लगता है। रेशियल ने यह भी बताया कि वह मनी हैकिंग ममा नाम से एक ब्लॉग भी शुरू किया है। इसमें वह लोगों को पैसा कमाने के टिप्स शेयर करती हैं। उनकी दी हुई टिप्स के लोग फॉलो भी करते हैं।

Created On :   3 April 2024 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story